Sapne Me Mitti Dekhna (सपने में मिटटी देखना कैसा सपना होता हैं)

यदि आप सपने में मिटटी देखना (Sapne Me Mitti Dekhna) एक बहुत बुरा और अशुभ सपना माना जाता है और सपने में मिटटी देखना कैसा होतो है और आपके जीवन में सपने में मिटटी देखना का क्या मतलब है कि आपके आने वाले समय में कोई बड़ी घटना होने वाली है। और आपको बहुत बड़ा नुकसान होने वाला हैं।

यहा नुकसान आपको आपके कार्य या व्यापार, नौकरी से हो सकता है और या फिर आपको आने वाले दिनों में कोई बड़ी बीमारी हो सकती है और जिसमे आपका बहुत सारा पैसे की हानि हो सकती है। इसलिए आपको ये सपना देखने के बाद आने वाले समय में आपको सावधान और सतर्क रहना चाहिए।

सपने में सफेद मिटटी देखना

यदि आप सपने में सफेद मिटटी देखना (Sapne Mein Safed Mitti Dekhna) एक बहुत शुभ सपना माना जाता है और आपके आने वाले जीवन में सपने में सफेद मिटटी देखना कैसा होतो है और आपके जीवन में क्या संकेत करता है कि यदि आप अभी कोई बीमारी की परेशनी से चल रहे है तो आने वाले समय में आपके बीमारी दूर होने वाली है और सफ़ेद रंग शांति संकेत होतो है।

तो आपके जीवन में और परिवार में सुख शांति और ख़ुशी देखने को मिलने वाली है। और आने वाले समय में आपके जीवन की सभी परेशनियो दूर होने वाली है।

सपने में काली मिटटी देखना

यदि आप सपने में काली मिटटी देखना (Sapne Mein Kali Mitti Dekhna) अच्छा सपना माना जाता है और आपके जीवन में सपने में काली मिटटी देखना कैसे होती है और आने वाले समय में क्या संकेत करता है कि आप कोई कार्य या व्यापार या काम करने की सोचा रहे है

लेकिन उसके लिए आप कोई निर्णय लेना चाहते है और साथ में कोई सही निर्णय नहीं ले पा रहे है तो आपको ऐसा समय में अपने कोई समझदार दोस्त मित्र से या फिर कोई परिवार वाले से सलाह जरूर लेना चाहिए। जिससे आपको आने वाले समय में कोई हानि या फिर कोई परेशनी का सामना नहीं कारण पड़े और आपको अभी कोई सही सलाह जरूर है।

सपने में मिटटी के बर्तन बनाना देखना

यदि आप सपने में मिटटी के बर्तन बनाना देखना शुभ सपना माना जाता हैं। और आपके आने वाले जीवन में सपने में मिटटी के बर्तन बनाना देखना कैसे होतो और क्या मतलब होतो है कि यदि आपका कोई कार्य या व्यापार या नौकरी सही से नहीं चल रहे है और उसको लेकर आप जीवन में बहुत परेशना है

तो ये सपना आपके आने वाले दिनों में लिए बहुत अच्छा हो सकता है और आपको यह सपना धनलाभ का संकेत करता हैं। आपको नौकरी या व्यापार में आने वाले समय में धनलाभ होने की संभावना हैं। आपके सभी कार्य या व्यापार नौकरी में बहुत सफलता और धनलाभ होने है।

सपने में मिट्टी चेहरे पर लगाना देखना

यदि आप सपने में मिटटी चेहरे पर लगाना देखना एक बहुत शुभ सपना माना जाता है और आपके आने वाले समय में कैसे होतो है और आपको क्या संकेत करता है कि आपके आने वाले समय में कोई अच्छी घटना होने वाली हैं।

हो सकता है आपने पहले कोई एग्जाम दिया हो और उसका रिजल्ट आने वाले है जिसमे आपको अच्छे नंबर या फिर आपको कोई बड़ी नौकरी मिले सकती है। तो आपको सपने में मिटटी चेहरे पर लगाना देखना खुश हो जाना चाहिए।

सपने में मिटटी का ढेर देखना

यदि आप सपने में मिटटी का ढेर देखना एक बहुत अच्छा सपना माना जाता है और सपने में मिटटी का ढेर देखना कैसे होतो है और आपके आने वाले समय में इसका क्या मतलब है कि आपके आने वाले दिनों में बहुत कार्य, व्यापार, नौकरी में फयदा होने वाला है

और यदि आप जीवन अभी आर्थिक तंगी से कटा रहा है तो आने वाले दिनों में आपके जीवन में सभी आर्थिक तंगी दूर होने वाली है और आपको बहुत धनलाभ होने की संभावना हैं। जिससे आपके जीवन में फिर से सुख, शांति और खुशाल परिवार होने वाला है।

सपने में मिटटी झाड़ना देखना

यदि आप सपने में मिटटी झाड़ना देखना एक अशुभ सपना माना जाता है और सपने में मिटटी झाड़ना देखना कैसे होतो और आपको क्या यह सपना संकेत करता है कि यदि आपके कपड़ो में मिटटी लगी और उसको सपने में झाड़ रहे है

तो आपके आने वाले समय में कोई आपको अपमान करने वाला है और कही पर आपका अपमान का सामना करना होगा। यह अपमान परिवार वाले लोगो से या फिर दोस्त में समाज में हो सकता हैं। यह सपना देखने से आने वाले दिनों में संभलकर रहना चाहिए।

सपने में मिटटी को गुंदना

यदि आप सपने में मिटटी को गुंदना (Sapne Me Mitti Ko Gundna) एक अच्छा सपना माना जाता है और सपने में मिटटी को गुंदना कैसे होतो है और आपको क्या इस बात का संकेत देता है कि आपका घर बहुत पुराना हो गया होगा |

तो आपको आने वाले समय में घर की मरम्मत कराने की जरुरत है या फिर आने वाले दिनों में घर को नया बना सकते है।

सपने में पीली मिट्टी खोदना

यदि आप सपने में पीली मिट्टी खोदना एक बहुत शुभ सपना माना जाता है और सपने में पीली मिट्टी खोदना कैसे होतो है और इसका क्या मतलब है और आने वाले दिन में इस सपने का तात्पर्य है कि आपके जीवन में जल्दी ही कोई खासा की शुरुआत हो सकती है। ये सपना देखा कर आपको खुश होना चाहिए।

सपने में गीली मिट्टी देखना

यदि आप सपने में गीली मिट्टी देखना (sapne me gili mitti dekhna) एक बहुत बुरा और अशुभ सपना माना जाता है और आपको सपने में गीली मिट्टी देखना कैसा लगता है और आपके आने वाले जीवन में क्या संकेत देता है कि आप जीवन में बहुत छोटी मोटी बीमारियों से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं।

सपने में मिट्टी खोदते हुए देखना

यदि आप सपने में मिट्टी खोदते हुए देखना एक बहुत शुभ सपना माना जाता है और सपने में मिट्टी खोदते हुए देखना कैसे होतो और आपको आने वाले समय इसका क्या मतलब है कि आप आने वाले दिनों में कुछ नया मिलने जा रहा है और हो सकता है कोई जॉब या फिर कोई नया काम करने की सफलता का सूचक भी होता है।

सपने में खुद को गरीब देखना अच्छा माना जाता है और आपक ऐसा देखना आने वाले दिनों में कुछ अच्छा होना और ख़ुशी आने का संकेत देता है |

गर्भावस्था में सपने में मिट्टी देखना

यदि आप गर्भावस्था में सपने में मिट्टी देखना एक अच्छा और शुभ सपना माना जाता है और गर्भावस्था में सपने में मिट्टी देखना का आपके जीवन में क्या मतलब है कि आपके आने वाले बच्चा बहुत शांत और उत्तम सोच वाला होगा और आपकी गर्भावस्था में कोई परेशनी नहीं आने वाले है।

Leave a Comment