Sapne Me Sadhu ke Pair Dabana (सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना)

जब कभी हम लोगो घर पर कोई साधु या सिद्ध देखते है तो परिवार या घर वाले सब साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना है और साधु या सिद्ध संत का आशीर्वाद लेते है और पुराने काल से ही साधु-संतों को बहुत बड़ा माना जाता हे और उनको राजा महाराजाओं से मान सामना दिया जाता था। क्योकि साधु या सिद्ध संत लोगो को बहुत अच्छा ञान दे सकते हैं।

और यदि हम लोगो कभी सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना (Sapne Me Sadhu ke Pair Dabana) देखते है तो मन में बहुत सवाल आते है कि सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना कैसा होता है और यह सपना जीवन में शुभ है या फिर सपना अशुभ है ?

सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना का मतलब

  • यदि आप सपने में किसी साधु संत को बैठे हुआ है और आप उसके पैर दबा रहे देखते है तो यह सपना बहुत शुभ माना जाता है और साथ ही आने वाले समय में आपको घर परिवार में कोई नई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। और यह खुशखबरी किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे आपके व्यापार में वृद्धि, नौकरी में वृद्धि होना या फिर घर में कोई नया मेहमान आने वाला हो सकता है। और साथ आपको जीवन में बहुत धनलाभ मिल सकता है।
  • यदि आप सपने में किसी साधु संत सो हुए उसकी पैर दबा रहे है तो यह सपना आपके जीवन में बहुत शुभ होने वाला है और साथ ही आपको सभी कार्यो में घर परिवार के सभी बड़े लोगो की धन संबंधी चीजों में मदद मिल सकती है। और साथ ही आने वाले दिनों में आपके सभी कार्यो में प्रगति होगी।
  • यदि कोई बीमार आदमी सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना देखता है तो उसके लिए यह सपना बहुत अच्छा और शुभ होता है और आने वाले समय में उसकी सभी बीमारी ठीक होने वाली है और फिर से सुखी जीवन जीने वाला है।
  • यदि कोई महिला प्रेगनेंसी में सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना देखना एक शुभ सपना माना जाता है और आने वाले दिनों में उसके घर परिवार में नई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। और साथ ही महिला को लड़का होगा।

Leave a Comment