Sapne Me Shiv Ji Ko Dekhna (सपने में शिव जी को देखना कैसा होता है)

जब भी हम लोगो रात को सोते है तो रात को सपने में हमें कुछ न कुछ सपने में देखते है तो कई बार सपने शिव भगवन जी दिखते हैं।

और जब सपने में शिव जी को देखना (Sapne Me Shiv Ji Ko Dekhna) है तो हमारे मन में इस सपने के लिए सवाल जरूर आता है कि सपने में शिव जी को देखना (Sapne Me Shiv Ji Ko Dekhna) का क्या मतलब है और शिव जी को देखना शुभ है या फिर अशुभ सपना है ?

सपने में शिव जी को देखना कैसा होता है

यदि आप सपने में शिव जी को देखना (Sapne Me Shiv Ji Ko Dekhna) भी एक शुभ सपना माना जाता हैं। यह सपना आपको जीवन में सभी प्रकार के कार्यो में सफलता संकेत करता है कि जल्द ही आपको आने वाले समय में कार्यों में सफलता मिलने वाली है।

आप जो कोई भी कार्य कर रहें है जैसे नौकरी हो या व्यापार या कोई एग्जाम की तैयारी, सरकारी नौकरी की कोशिश, या फिर अन्य कोई कार्य, तो आपको सफलता मिलने वाली हैं।

सपने में शिव जी को देखना का एक अर्थ यह भी होता है कि जल्दी ही आने वाले समय में आपकी कोई मनोकामना पूरी होने वाली हैं। आपकी कोई ऐसी मनोकामना जो बहुत लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे तो आपकी जीवन की वो मनोकामना अब पूरी होने वाली हैं।

सपने में शिव जी को देखना का एक अर्थ यह है कि यदि आप किसी बीमारी का सामना कर रहे है और आपको सपने में शिव जी देखते है तो आने वाले दिनों में आपकी सभी बीमारी दूर होने वाली है और आगे का जीवन में सुख और शांति से जीने वाले है।

सपने में शिव मूर्ति देखना कैसा होता है

यदि आप सपने में शिव जी की मूर्ति देखना (Sapne Mein Shiv Murti Dekhna) भी एक शुभ सपना माना जाता हैं। यह सपना आपको जीवन में उन्नति संकेत करता है कि जल्द ही आपके जीवन में आने वाले समय में प्रसन्नता और प्रगति करने वाले है

और साथ में आपके जीवन में सभी कार्यो में आर्थिक धनलाभ और उन्नति करने वाले हैं। आपको सपने में शिव मूर्ति देखना कर खुश हो जाना चाहिए।

सपने में शिव पार्वती को देखना कैसा होता है

सपने में शिव पार्वती को देखना (Sapne Me Shiv Parvati Ko Dekhna)एक शुभ सपना माना जाता है। यह सपना आपको सुखी दाम्पत्य जीवन संकेत करता है कि यदि आपका परिवारका जीवन में कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है

तो सपने में शिव पार्वती को देखना के बाद आपको अपने जीवनसाथी के साथ लड़ाई झगड़ा मिट जायेगा और आपके जीवनसाथी के साथ फिर से जीवन में प्रेम, प्यार, और सुखी होने वाला है।

सपने में शिव पार्वती को देखना का एक अर्थ यह है कि आप भी तक अविवाहित है तो जल्दी ही आपको जीवनसाथी मिलने वाला है और आने वाले दिनों में आपकी शादी होने वाली है और आने वाले समय में आपका जीवनसाथी बहुत मधुर होने वाला हैं।

सपने में शिव जी की पूजा करते देखना कैसा होता है

सपने में शिव जी की पूजा करते देखना (Sapne Me Shiv Ji Ki Puja Karte Dekhna) एक शुभ सपना माना जाता है और यह सपना आपको जीवन में सुखी और शांति का संकेत करता है कि यदि आप शादीशुदा है तो आपका आने वाले दाम्पत्य जीवन बहुत ही सुखी और जीवनसाथी के साथ बहुत प्यार, प्रेम मिलने वाला है।

सपने में शिव जी को जल चढ़ाते देखना कैसा होता है

सपने में शिव जी को जल चढ़ाते देखना (Sapne Me Shiv Ji Ko Jal Chadhaate Dekhna) भी शुभ सपना माना जाता है । यह सपना आपको जीवनसाथी मिलने का संकेत करता है कि यदि आप अविवाहित है तो जल्दी ही आपकी शादी होने वाली है

आने वाला आपका अविवाहित जीवन बहुत ही सुखी होने वाला है। यह सपना देखा कर आपको मनपसंद जीवन साथी मिलने वाला हैं।

सपने में शिव परिवार देखना कैसा होता है

यदि आप सपने में शिव परिवार देखना (Sapne Mein Shiv Parivar Dekhna) भी एक शुभ सपना माना गए है तो यह सपना आपके जीवन में परिवारक सुख का संकेत करता है कि जल्द ही आपके घर परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम और ख़ुशी देखने को मिलने वाली है

और साथ में आपके परिवार में सुख-शांति आने वाली हैं। यदि यही सपना कोई विवाहित महिला देखती है तो उसके आने वाले दिनों में जल्द ही संतान की प्राप्ति होने वाली हैं।

Leave a Comment