Sapne Me Shivling Dekhna (सपने में शिवलिंग देखना)

हम रोजा सोते समय बहुत सरे सपने देखते है और बहुत लोगो वही सपने देखते है जो हमारे जीवन से जुड़े होते है या फिर हमारे जीवन कुछ होने वाला है और सपने में दिखने वाले चीजों अपने जीवन से जुडी होते है |

स्वप्नफल विज्ञान अनुसार सपने में दिखाई देने वाली चीज का कोई ना कोई मतलब होतो है यदि आप सपने में कुछ बहुत शुभ और कुछ सपने अशुभ होते है

यदि आप सपने में शिवलिंग देखना (Sapne Me Shivling Dekhna) को कैसे देखते हो फिर पता चलता है कि सपने में दिखने वाला शिवलिंग का क्या मतलब है और उसका सही अर्थ क्या हैं आपके जीवन में उसका शुभ और अशुभ है

Table of Contents

सपने में शिव पार्वती को एक साथ देखना का मतलब है

यदि आपको सपने में शिव पार्वती को एक साथ देखना (sapne mein shiv paarvatee ko ek saath dekhna) बहुत शुभ मतलब होतो है आपको शिवा और पार्वती के साथ देखना आपके लिए बहुत लाभ मिलने वाला है आपको आने वाले समय में बहुत शुभ समाचार सुने को मिला सकते है और आप यात्रा और अन्न और खाद्यान्न प्राप्त हो सकते है |

सपने में शिवलिंग की पूजा करना का मतलब है

यदि कोई व्यक्ति सपने में शिवलिंग की पूजा करना (sapne me shivling ki pooja) हुए खुदा को देखता है तो इसका का अर्थ बहुत शुभ माना जाता है और आपके जीवन में सब बुरा समय चला जाएगा और उसका आने वाले दिन बहुत अच्छे और उसके परिवार में ख़ुशी आ जाएगी।

आपके सभी शत्रु जो आपके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे है आपके सामने सब आत्मसमर्पण करने वाले हैं। जो सपने में शिवलिंग की पूजा करना देखता उसको जल्दी से अचानक आर्थिक लाभ होंगे।

आपके सभी जीवन की अधूरी कार्य और नौकरी जैसे इच्छाएं जल्दी पूरी होने वाली है। तथा यह सपना आपके समृद्धि और अच्छे भाग को दर्शाता है।

सपने में शिवलिंग को जल चढ़ाना का मतलब है

यदि अगर आप सपने में शिवलिंग को जल चढ़ाना (sapne me shivling ko jal chadhana) हुए देखते है तो इसका शुभ अर्थ है कि आपका बहुत जल्दी ही सुखमय जीवन आने वाला है और आपकी सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी होंगी।

सपने में शिवलिंग को जल चढ़ाना देखता है तो आपको उसका शुभ फल को तुरंत पाने के लिए लिए मंदिर जा कर शिवलिंग पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी सभी कार्य और नौकरी इस सपने के शुभ फल प्राप्त होंगे।

सपने में काला शिवलिंग देखना का मतलब है

अगर आपको सपने में काला शिवलिंग देखना (Sapne mein Kala Shivling Dekhna) तो आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है इसका मतलब है कि आप जो कार्य और नौकरी की कोसिस करोगे उसमे आपको जल्दी ही सफलता अवश्य मिलेगी।

सपने में काला शिवलिंग देखना से आपके आने वाले दिनों में सभी कार्य पुरे होंगे और आपके जीवन में सूखा और ख़ुशी जीवन रहेगा

सपने में भगवान शिव को देखना का मतलब है

अगर आपको सपने में भगवान शिव को देखना (Sapne mein bhagwan shiv ko Dekhna) आपके आने वाले दिनों में बहुत शुभ संकेत माना जाता है।

और आपके जीवन में कार्य और बीमारी की परेशानियां बहुत जल्द दूर होने वाली है। आपके सपना देखना से सफलता और प्रसिद्धि का शुभ संकेत माना जाता है।

सपने में शिव जी का त्रिशूल देखना का मतलब है

सपने में शिव जी का त्रिशूल देखना (Sapne mein Trishul Dekhna) का मतलब आपके लिए बहुत शुभ समय आने का संकेत माना जाता है। हो सकते है

आप अभी बहुत बड़ी बीमारी से परेशानियां से चला रहे हो और या फिर आपका जीवन ठीक नहीं चल रहा है तो आपके ये सपना देखने से आपके जीवन की सभी बीमारी और परेशानियां से मुक्ति मिलेगी।

सपने में डमरू देखना का मतलब है

यदि आपको सपने में डमरू देखना (Sapne mein Damru Dekhna) शुभ माना जाता है ये सपना आपको शुभ संकेत करता है। आपके आर्थिक जीवन में परेशानी जो अभी चल रही है

और आपने वाले दिनों में सकारात्मक ऊर्जा या कार्य या अच्छी नौकरी मिलने का संकेत देता है। यदि आप सपने में डमरू देखना जीवन में खुशिया आने का संकेत देता है।

सपने में सफेद शिवलिंग देखना का मतलब है

यदि आप सपने में सफेद शिवलिंग देखना (Sapne mein Safed Shivling Dekhna) आपके आने वाले दिनों में नए कार्य और नौकरी के अवसरों के मिलने है

और साथ में सपने में सफेद शिवलिंग देखना जीवन में शांति रखने का संकेत देता है। और आपके घर पर खुशहाली और सुखी जीवन आने का संकेत देता है।

सपने में शिव जी की मूर्ति देखना का मतलब है

यदि आप सपने में शिव जी की मूर्ति देखना (Sapne mein Shiv ji ki murti Dekhna) बहुत अच्छा और शुभ संकेत माना जाता है| आपको सपने में शिव जी की मूर्ति देखना आपके पारिवारिक जीवन अच्छे संबंधों का संकेत माना जाता है |

अगर आप शादीशुदा तो जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और आपके शादी नहीं हुए है तो आने वाले दिनों में जीवनसाथी मिलने के अच्छे संकेत माना जाता है

सपने में बेलपत्र देखना का मतलब है

अगर आप सपने में बेलपत्र देखना (Sapne mein Belpatra Dekhna) बेहद ही शुभ माना जाता है| ऐसे सपने का संकेत होता है कि आपके आने वाले दिनों में किसी प्रकार का कार्य या नौकरी में आर्थिक लाभ हो सकता है। इसके अलावा आपको सपना से जीवन खुशियों के आने का भी सूचक होता है।

सपने में बेलपत्र खरीदना या बेचना का मतलब है

सपने में खुद को बेलपत्र खरीदते (sapne me belapatr khareedna ya bechna) हो तो यह सपना भी शुभ माना जाता है आप सपने में बेलपत्र खरीदना कार्य और नौकरी की आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देता है।

आपके लिए ये अच्छा संकेत की आने वाले दिनों में कार्य या नौकरी में सफलता मिलना सकते है। सपने में बेलपत्र बेचना हो तो यह सपना भी अशुभ माना जाता है

सपने में खुद को बेलपत्र बेचते हुए देखना कि आपके साथ कुछ बुरा या नौकरी का छूटना या कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है या कोई आपको कोई कार्य या नौकरी या फिर पैसे में धोखा दे सकता है।

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते देखना का मतलब है

यदि आप सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते देखना (sapne mein shivling par doodh chadhaate dekhna) बहुत शुभ माना जाता है और आपको सपना ये संकेत देता है कि आपके आने वाले जीवन में बहुत कार्य होने वाले है।

और आपको हर प्रकार से सफलता और आपके जीवन में सभी लोग एक दूसरे से खुश रहेंगे। आपके अपने कार्य और नौकरी और कोई नया कार्य के सोचते होतो उसमे सफलता मिले सकते है

सपने में दो शिवलिंग देखना का मतलब है

सपने में शिवलिंग देखना (sapne mein do shivling dekhna) बेहद शुभ माना जाता है और फिर ऐसे में अगर आपको 2 शिवलिंग देखते तो बहुत अच्छा शुभ माना जाता है अर्थात आपको सपने में दो शिवलिंग देखने का मतलब है कि आपके जीवन कोई परेशानी नहीं होने वाली और आपके जीवन के सब परेशानी खत्म हो जाएगी।

सभी प्रकार के कार्य या नौकरी में आपको सफलता और धन लाभ मिलेगा।

सपने में शिवलिंग और नंदी देखना का मतलब है

सपने में शिवलिंग और नंदी देखना के साथ देखा (sapne mein shivling aur nandee dekhna) रहे होतो शुभ माना जाता है अर्थात नंदी जी भगवान शिव जी का वाहन और आप शिवलिंग के साथ-साथ नंदी जी को भी देखते होतो

आपका आने वाले दिनों में भगवान शिव जी के प्रति श्रद्धा वान बना रहेगा और आने वाले समय में भगवान के प्रति आस्था अधिक रहेगी

सपने में बहुत सारे शिवलिंग देखना का मतलब है

यदि आप सपने में बहुत सारे शिवलिंग देखना (sapne mein bahut saare shivling dekhna) या फिर कई प्रकार के शिवलिंग एक साथ देखते है तो आपको ये संकेत देते है कि आप आने वाले दिनों में कोई काम या नौकरी करेंगे

उसमे आपको बहुत सफलता मिलेगी और आपने कोई नया काम किये तो उसमे आपको बहुत धन दिन प्रतिदिन बढ़ेगा।

सपने में खंडित शिवलिंग देखना का मतलब है

सपने में खंडित शिवलिंग देखना (sapne mein khandit shivling dekhna) बहुत अशुभ होतो है आपको पता होगा सपने भगवान खंडित होते हुए देखना या करते हुए देखना दोनों ही अशुभ होते है

और आप ऐसा कुछ दर्शा सपने में खंडित शिवलिंग देखना आपके आने वाले समय में कई रकार के कार्यों या नौकरी में रुकावट आ सकती है।

सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना का मतलब है

सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना (sapne me mandir mein shivling dekhna) बहुत शुभ और इस बात की ओर संकेत करता है, कि आपके ऊपर शिव भगवान जी की बहुत कृपा बन रही है। और आपके जीवन सुखी और आपके जीवन खुशियां आने वाली है। आप शिव भगवान जी की पूजा करें।

गर्भवती महिला सपने में शिवलिंग देखना का मतलब है

गर्भवती महिला सपने में शिवलिंग देखना (garbhavatee mahila sapne mein shivling dekhna) बहुत शुभ होतो है। तो ऐसा सपना आपको इस बात का शुभ संकेत करता है।

कि उस महिला का जीवन में ख़ुशी आने वाले और वो जिसे बच्चे का जन्म होगा बहुत शांता और शक्तिशाली होगा और आपका जीवन सुखमय होने वाला है।

सपने में मिट्टी का शिवलिंग देखना का मतलब है

अगर कोई व्यक्ति सपने में मिट्टी का शिवलिंग देखता (sapne me mitti ka shivling dekhna) बहुत अच्छा माना जाता है और आपके आने वाले दिनों में सब कष्ट दूर हो जाएगी और आपके जीवन में परिवारक और काम का कोई कष्ट या नौकरी का सब दूर हो जाएगा और आने वाले समय में आपके जीवन में अब खुशियां आएंगी।

सपने में तीन शिवलिंग देखना का मतलब है

सपने में तीन शिवलिंग देखना (sapne me teen shivling dekhna) तो सपना बहुत आपके लिए शुभ माना जाता है और आपके आने वाले दिनों में जो भी समस्याएं चल रही हैं। वो आने आने वाले समय में खत्म होने वाली है।

आपके जीवन में बहुत ख़ुशी और सुखी हो जाएगा।

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखना का मतलब है

अगर यदि आप सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखना (sapne mein shivling par belapatr chadhaate hue dekhna) होतो आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।

ऐसा माना जाता है, कि भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जाकर यदि आप बेलपत्र चढ़ाना कार्य या नौकरी में बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। और आने वाले समय में सभी कार्य में लाभ मिलेगा।

सपने में शिवलिंग और सांप देखना का मतलब है

यदि आप सपने में शिवलिंग और सांप देखना (sapne mein shivling aur saamp dekhna) को एक साथ देखते होतो आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है।

ऐसा सपना आपके घर में सुख, शांति, समृद्धि और धन की बहुत वर्षा होने वाले मानी जाती है। सपने में शिवलिंग और सांप देखना आपके जीवन में कोई शत्रु का अंत होने वाला है। और आपके सभी परेशानी से और शत्रु से छुटकारा मिलने वाला है।

सपने में शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाते हुए देखना का मतलब है

यदि आप अपने सपने में खुद को शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाते (sapne mein shialing par sarason ka tel chadhaate hue dekhna) हुए देखते तो एक बेहद शुभ सपना माना जाता है।

ऐसा सपना संकेत है, कि आपके आने वाले दिनों जीवन में सभी शत्रु खत्म होने वाले हैं। और आपके जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाएगी और आपका सुखमय जीवन बनने वाला है।

सपने में शिवलिंग से आंसू निकलते हुए देखना का मतलब है

यदि आपको सपने में शिवलिंग से आंसू निकलते हुए देखना (sapne mein shivling se aansoo nikalate hue dekhna) तो यह एक बेहद अशुभ सपना माना जाता है। क्योंकि ऐसा सपना देखने का दर्शाता है।

कि भगवान शिव आप से नाराज और आपने कुछ गलती की होंगे। और आप भगवान शिव जी की पूजा करो मंदिर जाएं और भगवान शिव जी माफी मांगे।

सपने में शिवलिंग के सामने रोते हुए देखना का मतलब है

यदि आप सपने में खुद को शिवलिंग के सामने रोते हुए देखते (sapne mein shivling ke saamane rote hue dekhna) तो यह भी एक बेहद शुभ सपना माना जाता है।

कि आपके जीवन में काम या नौकरी या बीमारी की परेशानी चल रही है। आपके आने वाले दिनों सभी कष्ट अब दूर होने वाले हैं।

सपने में शिवलिंग पर चावल चढ़ाते हुए देखना का मतलब है

सपने में शिवलिंग पर चावल चढ़ाते हुए देखना (sapne mein shivling par chaaval chadhaate hue dekhna) एक बेहद शुभ सपना माना जाता है।

कि ऐसा माना जाता है, कि भगवान भोलेनाथ जी आपको संकेत दे रहे हैं। कि आप किसी जरूरतमंद सेवा और उनको भोजन कराएं। जिससे आपके जीवन में कल्याण होगा।

सपने में शिवलिंग को खरीदते हुए देखना का मतलब है

सपने में शिवलिंग को खरीदते हुए देखना (sapne mein shivling ko khareedate hue dekhna) तो एक बहुत अच्छा और शुभ सपना माना जाता है।

कि आपके जीवन और कार्य या नौकरी में जो परेशानी चल रहे है और आपने आने वाले दिनों में जो भी भगवान भोलेनाथ जी से अपनी इच्छाएं प्रदर्शित किए हैं। आपके वह सभी जल्दी पूर्ण होने वाली हैं।

सपने में शिवलिंग पर भस्म चढ़ाते हुए देखना का मतलब है

सपने में शिवलिंग पर भस्म चढ़ाते हुए देखना (sapne mein shivling par bhasm chadhaate hue dekhna) बहुत अच्छा और बेहद शुभ सपना माना जाता है।

क्योंकि ऐसा सपना आपके परिवार और समाज में मान और समान प्रतिष्ठा को बढ़ाता है। जिससे आने वाले जीवन में समाज में आपके बहुत प्रशंसा होता है।

सपने में शिवलिंग पर दही चढ़ाना का मतलब है

यदि आप सपने में शिवलिंग पर दही चढ़ाना (sapne mein shivling par dahee chadhana) हुए देखते तो बेहद शुभ सपना माना जाएगा।

ऐसे माना जाता है कि आपकी जीवन में परिवारक और काम या नौकरी में कोई परेशानी सब दूर हो जाएगी और आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत खुशहाली आने वाला है।

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाते हुए देखना का मतलब है

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाते हुए देखना (sapne mein shivling par phool chadhaate hue dekhna) एक बेहद शुभ सपना माना जाता है। क्योंकि ऐसा सपना संकेत है कि भगवान भोलेनाथ बेहद प्रसन्न हैं।

और आपके जीवन में कोई कार्य और नौकरी और जीवन की परेशानी जो चल रहे है वो सभी कष्टों को भगवान भोलेनाथ जी अब दूर करने वाले हैं।

सपने में शिवलिंग पर नारियल चढ़ाना का मतलब है

सपने में शिवलिंग पर नारियल चढ़ाना (sapne mein shivling par naariyal chadhana) तो यह एक शुभ सपना नहीं माना जाएगा। कि भगवान शिव जी की कृपा आप से दूर हो रही हैं।

और आपको भगवान शिव के मंदिर में पूजा करो और भगवान शिव जी माफी मांगे।

सपने में शिवलिंग देखना शुभ या अशुभ का मतलब है

सपने में शिवलिंग देखना (Sapne Mein Shivling Dekhna) तो शुभ माना जाता है। आने वाले समय में आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आने की संभावना हो सकती हैं।

क्योंकि यह सपना आपको आया है जिस पर भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं। और आप भगवान शिव का भक्त होता है और उनकी पूजा करता है

सपने में शिव को नृत्य करते हुए देखना का मतलब है

सपने में शिव को नृत्य करते हुए देखना (sapne me shiv ko nritya karte huye) अच्छा और शुभ माना जाता है इस सपने का अर्थ यह है कि जल्द ही उस व्यक्ति के घर में व्याप्त सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा भगवान शिव अपना नृत्य उस व्यक्ति को इसीलिए दिखा रहे हैं कि “मेरे भक्त तेरी सभी समस्याओं को अब मैं हर लूंगा”।

Leave a Comment